नमस्कार दोस्तों! LoveShayariHub.com पर आपका स्वागत है, जहाँ हम आपके लिए लाए हैं सबसे खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली Hindi Love Ghazal की collection। यहाँ आपको मिलेंगी वो ghazals जो आपके दिल की गहराई से निकली emotions को बेहद खूबसूरती से पेश करेंगी। चाहे वो पुराने जमाने की classic ghazals हों या आजकल की modern ghazals, यहाँ हर तरह की ghazal का आनंद लें। अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं। आइए, महसूस कीजिए Hindi Love Ghazal – Heartfelt Romantic 💏 Ghazals in Hindi 💞 और इस अनोखी दुनिया में खो जाइए। 💖💓
प्यार का पहला ख़त / हस्तीमल हस्ती
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदोंं को उड़ने में वक़्त तो लगता हैजिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता हैगाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी
लाख़ करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता हैहमने इलाज-ए-ज़ख़्मे दिल तो ढूँढ़ लिया लेकिन
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था / मेराज फ़ैज़ाबादी
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था
मैं तन्हा था मगर इतना नहीं थातेरी तस्वीर से करता था बातें
मेरे कमरे में आईना नहीं थासमंदर ने मुझे प्यासा ही रखा
मैं जब सहरा में था प्यासा नहीं थामनाने रूठने के खेल में हम
बिछड़ जाएँगे ये सोचा नहीं थासुना है बंद कर लीं उसने आँखें
कई रातों से वो सोया नहीं था
यहाँ कुछ दिल को छू लेने वाली हिंदी प्रेम ग़ज़लें हैं:
मेरी हो के तूने मुझको क्या-क्या दिया, क्या कहूं।
मेरे पहलू में जब तू है फिर मैं दुआ क्या करूं।
दिल भी तू है जहां भी तू है तुझपे फिदा क्या करूं।
मेरे दिल में तू ही तू है, दिल की दवा क्या करूं।
आ है ये दुनिया दिल की दुनिया मिलके रहेंगे यहां।
लूटेंगे हम खुशियां हर पल, दुख ना सहेंगे यहां।
अरमानों के चंचल धारे ऐसे बहेंगे यहां।
ये तो सपनों की जन्नत है सब ही कहेंगे यहां।
ये दुनिया मेरे दिल में बसी है, दिल से जुदा क्या करूं।
यहाँ कुछ Hindi Love Ghazal और Romantic Love Shayari हैं:
कोई झंकार है, नगमा है, सदा है क्या है?
तू किरन है, के कली है, के सबा है, क्या है?
वो होठो पर मेरे गजल बनके आ गये ।।
वो वाहो मै मेरी ताजमहल बनके आ गये ।।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है तेरे आगे चाँद पुराना लगता है
जो हमसे दूर हैं हमको चमत्कारी समझते हैं मगर जो पास हैं सारी अदाकारी समझते हैं
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
मशहूर ग़ज़लों से 10 बेहतरीन शेर…
निज़ाम रामपुरी
बेसाख़्ता निगाहें जो आपस में मिल गईं
क्या मुँह पर उसने रख लिए आँखें चुरा के हाथ 1
तू ख़ुदा है न मेरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा
अहमद फ़राज़
दोनों इंसाँ हैं तो क्यूँ इतने हिजाबों में मिलें
शब बीती चाँद भी डूब चला ज़ंजीर पड़ी दरवाज़े में
इब्न-ए-इंशा
क्यूँ देर गए घर आए हो सजनी से करोगे बहाना क्या
सोचो तो बड़ी चीज़ है तहज़ीब बदन की
वर्ना ये फ़क़त आग बुझाने के लिए है
-जाँ निसार अख़्तर
ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं
साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं
-दाग़ देहलवी
आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं
-जाँ निसार अख़्तर
लाए जो मस्त हैं तुर्बत पे गुलाबी आँखें
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
और अगर कुछ नहीं दो फूल तो धर जाएँगे
उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया
देखा इस बीमार-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
-मीर तक़ी मीर
ऐ दिल की लगी चल यूँ ही सही चलता तो हूँ उनकी महफ़िल में
उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग पे महफ़िल आ जाए
-बहज़ाद लखनवी
देखते ही मुझे महफ़िल में ये इरशाद हुआ
कौन बैठा है उसे लोग उठाते भी नहीं
-दाग़ देहलवी
Dil Se Likhi Gayi Romantic Hindi Love Ghazals
जिंदगी ताजमहल हो जाए,
चाँदनी खिल के कमल हो जाए,
तुम जो बन जाओ दोस्त मेरे,
दिल की धड़कन भी एक ग़ज़ल हो जाए।
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे,
तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ हमें,
तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे।
Heart-Touching Love Ghazal in Hindi for Couples
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम,
अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती।
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।
अब तो उन की याद भी आती नहीं,
कितनी तन्हा हो गयी हैं तन्हाईयाँ भी।
मेरी तन्हाई मार डालेगी दे दे कर तानें मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो।
मेरे मरने पे सब खुश होंगे.. ऐ सनम,
बस तन्हाई रोएगी मेरा हमसफर चला गया।
अकेले तो पहले भी जी रहे थे हम,
क्यों तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
2 line love ghazal in hindi
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदोंं को उड़ने में वक़्त तो लगता है
जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है
गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी
लाख़ करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है
हमने इलाज-ए-ज़ख़्मे दिल तो ढूँढ़ लिया लेकिन
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं / कैफ़ी आज़मी
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहींतू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरे दिल में-क़रार है कि नहींवो पल कि जिस में मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतिज़ार है कि नहींतिरी उमीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ए’तिबार है कि नहीं
प्यार के लिए गजल
जिन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गये ,
वो होठो पर मेरे गजल बनके आ गये ।।
मै तो खण्हर हो गया था जमाने के लिये ,
वो वाहो मै मेरी ताजमहल बनके आ गये ।।कट रहा था सफर मेरा धूप मै चलते चलते,
वो रहो मै मेरी भीगे बादल बनके आ गये ।।भूल चुका था मै शायद इश्क के अहसासो को,
वो दहलीज पर मेरी बीता कल बनके आ गये ।।टूटे छत से बरस रही थी वूँदे तन्हायी की ,
वो सर्द रातो मै मेरी महल बनके आ गये ।।मै भटक रहा था प्यासा रेगिस्तान मै अकेला,
वो हाथो मै मेरे मीठा जल बनके आ गये ।।कई सबाल उठ खडे थे उनके जाने के बाद,
वो उन सारे सबालो का हल बनके आ गये ।।एक तस्बीर मैने बनायी थी अपने हमसफर की,
वो हूँवहू उस तस्बीर की नकल बनके आ गये ।।
✨ सजाया हुआ रूप:
बताने की तो बात नहीं,
पर बताने दोगी क्या?
इश्क़ बेपनाह है तुमसे,
एक बार जताने दोगी क्या? 💕तुम नदी हो, तुम पहाड़ हो,
तुम तितली हो, तुम आसमां हो,
मेरी हर धड़कन का रंग तुम हो,
मेरे ख्वाबों की जान हो। 🌸✨मेरे मन के मंदिर में
एक दिव्य सिंदूर रखा है…
उसको अपने नाम से
लगाने दोगी क्या? ❤️💍
“ख्वाबों के दीवार भारी बाजार में टूटी देखी, मैंने अनजान बुलेट के बगल में तेरी स्कूटी देखी।”
कहां है कि बहुत मासूम लड़की है, इश्क़ की बात नहीं समझती।
ना जाने किस दिन में खोई रहती है, मेरी रात नहीं समझती।और हां, हां… सही बात है तो कहती है।
अल्फ़ाज़ समझ लेती है, मगर जज़्बात नहीं समझती।
बताने की बात तो नहीं, पर बताने दोगी क्या?
इश्क़ बेपनाह है तुमसे, एक बार जताने दोगी क्या?और तुम नदी, तुम पहाड़, तुम तितली, तुम आसमां हो।
मेरा एक दिव्या में सिंदूर रखा है, तुम लगाने दोगी क्या?
अगर आपकी भी मोहब्बत सच्ची है और आप भी फनी अंदाज में अपने पार्टनर के चहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फनी लव शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप पार्टनर को भेज सकते हैं।
जिंदगी में असली स्ट्रेस तब आता है
जब मोबाइल की बैटरी 1% हो
और तुम्हारा फोन आ जाए !
Love You Dear Partner !
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी
जी किसी-किकी को मिले वो है प्यार
जो सबको मिले वो है गम
जो नसीब से मिले वो है हम !
Love You Dear !
प्यार तो हमें भी करना था
पर कुछ खास नहीं हुआ
ताजमहल तो हमें भी बनना था
पर अफसोस की लोन पास नहीं हुआ !
Love You Darling !
उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर बोली है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।
ज़िन्दगी खूबसूरत है
मुस्कुरा दीजिये
अगर कोई तंग करे तो
चमाट मार दीजिये।
ए-मेरे दोस्त तुम कुछ और साल
मेरे लिए सलामत रहना है
क्योंकि मुझे अपनी शादी में
तुझसे नागीन डांस जो करवाना है।
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।
अर्ज़ किया है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
वाह-वाह उसे जो मोहब्बत समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।